हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ हो और इस पर एक सीधी रेखा बिना किसी रूकावट या कट के आ रही हो तो ये लोगों के भाग्य में सरकारी नौकरी लिखी होती है। हाथ में यह रेखा सरकारी धनलाभ कराती है। इसी तरह गुरु ग्रह भी सरकारी क्षेत्र में अधिक लाभ कराता है।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो उसे सरकारी क्षेत्र में किसी उच्च पद मिलना तय है। ऐसे लोगों को समाज में बेहद मान-सम्मान मिलता है।
दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।