होली का त्यौहार होता ओट बहुत ही रंगीन है लेकिन उसके साथ कई सारी परेशानी भी होती है जिनसे निपटना आसान नहीं होता. जी हाँ, होली के समय सभी अपनी चीज़ो का ख्याल रखते हैं. अपने बालो का, स्किन का, और खास तौर पर अपने फ़ोन का जिसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन एक छोटी सी गलती आपके मोबाइल को पानी में डुबो सकती है.
अब मस्ती में फ़ोन अगर गिर भी जाए तो टेंशन तो होगी ही कि खराब न हो जाए. लेकिन अगर पानी में मोबाइल गिर भी गया है तो घबराएं नहीं हम आपको बता देते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनसे आप अपने फ़ोन को तुरंत ठीक कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
स्विच ऑफ करें :
अगर आपका मोबाइल फ़ोन पानी में गिर गया है तो सबसे पहले उसे पानी से निकालकर ऑफ कर दे. अगर आप ने उसे चालु करने की कोशिश की तो उसमे शार्ट सर्किट भी हो सकता है. बंद करने के बाद फोन की बैटरी, मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को फोन से निकालें.
सूखे चावल में रख दें :
आजकल सभी फ़ोन नॉन-रिमूवेबल बैटरी के आने लगे हैं जिसमे से हम बैटरी नहीं निकाल सकते. लेकिन उसे सबसे पहले बंद कर दे और उसके बाद उसे पंखे के नीचे रख दे या फिर हेयर ड्रायर (ब्लोअर) से सुखाएं. इससे भी काम नहीं बनता तो आप उसे सूखे चावल में कुछ देर के लिए रख सकते हैं जिससे चावल उसका पूरा पानी सोख लेंगे.
चावल में डालने में के बाद आप उसे काम से कम एक दिन तक सूखने दे और उसके बाद उसे चालू करने की कोशिश करें. अगर चालू नहीं होता हो तो आप उसे चार्जिंग पर लगाये. अगर उसके बाद भी काम नहीं बनता है तो उसे सुधरवाने के लिए दे .