डांस की बात करे तो लड़का हो या लड़की, महिला हो या पुरुष या कोई भी हो आज डांस के जादू से अछूता नहीं रह पाया है। हाल ही में अपने आप को तहजीब और तमीज का देश बताने वाले पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आया है। पाकिस्तान ऐसा देश है जहाँ पर महिलाओं पर बहुत ही पाबन्दी है लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ पाकिस्तान की अश्लीलता बयां हो रही है। जिसमें एक ‘मुजरा डांसर’ ने अश्लीलता की सारी हदे पार डाली हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश में मुजरा का प्रचलन शुरु से ही रहा है।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि पाकिस्तान अपनी खूबसूरती की वजह से हमेशा ही चर्चा रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तानी मुजरा डांसर महफ़िल में डांस करते हुए नजर आ रही है।