इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इन दिनों अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में पूर्व कप्तान नासिर हुसैन टॉवल पहने सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।
Does anyone recognise this former England captain? @WardyShorts @BumbleCricket pic.twitter.com/upIZ7KmIl4
— Jos Buttler (@josbuttler) February 26, 2018
26 फरवरी को शेयर किए गए इस पोस्ट में जोस ने लिखा कि क्या कोई इस इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को पहचानता है? इस फोटो में इयान वार्ड और डेविड लॉयड को भी टैग किया। इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। कई लोग नासिर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समझ बैठे। बता दें कि नासिर को अक्सर पुतिन का हमशक्ल कहा जाता है। इस तस्वीर को लेकर भी लोग कन्फ्यूज हो गए। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह तस्वीर नई है या पुरानी।