भुवनेश्वर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही आईपीएल से बाहर हो गयी हो लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय टीम के स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए बहुत ही अच्छा गया है।

टूर्नामेंट के 13 मैचों में भुवनेश्वर ने अब तक 14.32 के औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर ने आईपीएल-9 में भी पर्पल कैप अपने नाम की थी और इस साल भ्ही पर्पल कैप उनके पास आना तय है।

हम आपको उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

भुवनेश्वर कुमार (2017 – 26 विकेट, 2016 – 23 विकेट)

युजवेंद्र चहल (2015 – 23 विकेट)

मोहित शर्मा (2014 – 23 विकेट)

रुद्र प्रताप सिंह (2009 – 23 विकेट)

मुनाफ पटेल (2011 – 22 विकेट)

प्रज्ञान ओझा (2010 – 21 विकेट)

उमेश यादव (2012 – 19 विकेट)

एस श्रीसंत (2008 – 19 विकेट)