भोजपुरी फिल्मों की बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस का अवार्ड जीत चुकीं आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्मों की सबसे महंगी अदाकारा हैं। उनकी फीस सभी अभिनेत्रियों से ज्यादा है। आम्रपाली दुबे एक फिल्म के लिए करीब सात से नौ लाख रुपये लेती हैं। फीस वसूलने के मामले में आम्रपाली अभी नंबर वन की पोजिशन पर हैं।
आम्रपाली ने मुंबई के भावन कॉलेज से पढाई की है और कॉलेज के दिनों में उन्होंने फिल्मों के लिए अॉडिशन देना शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्होंने मॉडलिंग भी की।
अाम्रपाली की सबसे ज्यादा और सफल फिल्में दिनेश लाल यादव के साथ आई हैं। आम्रपाली के को-स्टार दिनेश लाल यादव भी मानते हैं कि वे काफी बिंदास और ओपेन माइंडेड हैं। उन्होंने बताया कि एक शब्द में यदि आम्रपाली के लिए कहा जाए तो इतना ही कहेंगे कि वो खुद में मस्तीखोर कहलाना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया था कि भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग ज्यादातर 30 से 40 दिनों तक चलती है।
आम्रपाली के पिता उनको डॉक्टर बनाना चाहते थे, मगर आम्रपाली का मन पढाई में नहीं लगता था। जब कॉलेज जाने की उम्र हुई, तो उन्होंने अॉडिशंस देना शुरू कर दिया और मॉडलिंग के बाद एक्ट्रेस बन गईं।