बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी मच अवेटेड फिल्म ट्यूबलाइट को लेकर लगातार सूर्खियो में बने हुए हैं और उनके फैंस दिल थाम कर उनकी इस फिल्म के रिलिज होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जिसके पीछे यूं तो कई वजह है, मगर सबसे अहम वजह को कहा जा सकता है फिल्म में सलमान के अपोज़िट नज़र आने वाली एक्ट्रैस को।
जैसा कि आप सब जानते ही है, for the very first time, सलमान खान चीनी एक्ट्रैस ज़ू ज़ू के साथ रोमांस करने वाले हैं इस फिल्म में। फिल्म ट्यूबलाइट से ज़ू ज़ू बॉलिवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं और फिल्म के रिलिज़ हो जाने से पहले ही उन्होने सोशल मीडिया पर अपनी बिकनी की फोटो से आग लगा दी है।
जी हाँ, ठीक सुना आपने, रेड बिकनी पहने ज़ू ज़ू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, अपनी हॉट फोटो में वे लग रही हैं रेड हॉट। इस फोटो में ज़ू ज़ू के पीछे पहाड़ और समूद्र दोनो ही नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिये उन्होने खासतौर पर हिन्दी बोलनी भी सीखी है।
वहीं एक बात जो फिल्म और ज़ू ज़ू को लेकर काफी खास है, वो ये है कि फिल्म का प्रमोशन ज़ोरो शोरो से चल रहा है, मगर फिर भी अब तक लीडिंग लेडी होने के बावजूद ज़ू ज़ू अभी तक ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशंस का हिस्सा नहीं बनी हैं। अब ये कोई स्ट्रेटजी है या फिर इसके पीछे भी कोई और ही वजह है, ये तो कह पाना मुश्किल है।