शनिवार को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। इस मैच में भारत के पास एक ऐसा इतिहास रचने का मौका है, जो पहले कभी नहीं हुआ। इस अंतिम टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका की टीम घोषित हो चुकी है। श्रीलंका की टीम से हेराथ-प्रदीप बाहर हो चुके हैं।
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा भी एक टेस्ट मैच का बैन झेल रहे हैं और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट के लिए चाइनामैन कुलदीप यादव के लिए अच्छे संकेत दिए हैं। तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कुलदीप पर विश्वास व्यक्त किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा कि कुलदीप किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं। उनके लिए कल से शुरू हो रहे टेस्ट में खेलने का अच्छा मौका है।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि युवा खिलाड़ियों को टीम में खेलने का मौका मिल रहा है। अब विराट कोहली की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी। 32 साल में किसी भी भारती कप्तान ने श्रीलंका का उसकी धरती पर 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं किया है।