टीवी के ऐसे क्यूट चाइल्ड स्टार जिन्होंने अपने चाइल्ड एक्ट से लोगों को अपना फैन बना लिया था ,पर अब ये क्यूट चाइल्ड स्टार बेहद खूबसूरत कलाकार हो गए हैं। आइए नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही कलाकारों पर –
1. अदिति भाटिया
2. एहसास चन्ना
एहसास बॉलीवुड की सबसे फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट मे से एक हैं। एहसास के ‘माय फ्रेंड गणेशा’ में निभाए किरदार कीड़ो के कारण काफी पॉपुलरटी मिली थी। इसके बाद एहसास फिल्म ‘वास्तुशास्त्र’ में भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नज़र आयी थीं। एहसास कई टीवी सीरियल में काम कर रहीं हैं।
3. अवनीत कौर
अवनीत कौर टेलीविज़न इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर चाइल्ड फेस है। अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के रियल्टी शो ”डांस इंडिया डांस ‘लिटिल मास्टर”’ से एक कंटेस्टेंट के रूप में की थी। अवनीत ने एक्टिंग में अपना डेब्यू 2012 में लाइफ ओके के सीरियल ‘मेरी माँ’ से किया था। अवनीत इसके बाद कई सीरियल जैसे सावित्री ,एक मुट्ठी आसमान और हमारी सिस्टर दीदी में भी एक्टिंग करती नज़र आयी। अवनीत ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी’ से किया था।
4. रोशनी वालिया
रोशनी वालिया फिल्म और टीवी की सबसे क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट है। रोशनी ने कई टीवी कामेर्शिअल्स में काम किया है। रोशनी ने फिल्म माय फ्रेंड गणेशा 4 से एक्टिंग में कदम रखा था। रोशनी ने टीवी पर अपनी शुरुआत लाइफ ओके के शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की’ में जियाना के किरदार से की थीं। रोशनी आखिरी बार ज़ी टीवी के डेली सोप ‘ये वादा रहा’ में नज़र आयी थी।
5. इशिता पांचाल
इशिता का जन्म 1998 में हुआ था। इशिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सीरियल ‘अम्बर धरा’ से की थी लेकिन कलर्स के शो उतरन में निभाए तपस्या के किरदार ने घर -घर में एक पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट बना। इशिता फिल्म ‘एक विवाह ऐसा भी’ में भी नज़र आयीं थी।
6. आशिका भाटिया
आशिका भाटिया टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का सबसे यंग चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक हैं जिसने टीवी सीरियल के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। आशिका को पहचान 2009 में आये उनके सीरियल मीरा से मिली थी। आशिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘सलमान खान’ की फिल्म ”प्रेम रतन धन पायो” से किया था। आशिका इस समय कलर्स के शो एक श्रृंगार स्वाभिमान और सोनी चैनल के डेली सोप कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में एक्टिंग करती नज़र आ रहीं हैं।
7. अशनूर कौर
अशनूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में हॉरर शो sssh… phir koi hai ,से की थी ,इसके अलावा अशनूर कई टीवी सीरियल झाँसी की रानी ,माँ दुर्गा और ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा में भी एक क्यूट चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है। अशनूर के शोभा सोमनाथ में निभाए राजकुमारी शोभा के किरदार के कारण आज भी याद किया जाता हैं। अशनूर आखिरी बार टीवी के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नज़र आयी थी।
8. अनुष्का सेन
अनुष्का सेन एक इंडियन टीवी एक्ट्रेस जिसने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। अनुष्का को सीरियल ‘बालवीर’ में निभाए उनके ‘मेहर’ के किरदार से ही पॉपुलरटी मिली। अनुष्का ने फिल्म ”क्रेजी कुक्कड़ फॅमिली” में भी काम किया है। अनुष्का ने कई टीवी सीरियल जैसे देवों के देव महादेव तथा यहाँ मैं घर -घर खेली में भी एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।
9. जन्नत ज़ुबैएर रहमानी
जन्नत ज़ुबैर रहमानी टीवी की दुनिया का सबसे फेमस नाम है ,जन्नत ने टीवी में अपना डेब्यू कलर्स के पॉपुलर शो फुलवा से किया था। इस चाइल्ड स्टार को एक्टिंग के अलावा खेलना और पढ़ाई करना भी बेहद पसंद है। ये क्यूट चाइल्ड स्टार आखिर बार &टीवी के शो मेरी आवाज ही मेरी पहचान हैं में अदाकारी करती नज़र आयी थी।
10. रीम समीर शैख़
रीम शैख़ का जन्म 8 सितंबर 2002 मुंबई के ही एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। रीम ने अपना एक्टिंग करियर एक चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में सीरियल नीर भरे तेरे नैना देवी से किया था। इसके अलावा रीम ने कई पॉपुलर शो जैसे यह रिश्ता क्या कहलाता है,मी आजी और साहिब ,खेलती है ज़िन्दगी आँख मिचौली, और भी कई टीवी सीरियल में काम किया है। टीवी का ये क्यूट चाइल्ड स्टार मैगी ,क्लीनिक प्लस और मैक्डोनाल्ड जैसे बड़े ब्रांड की ब्रांड अम्बेस्डर भी है। रीम शैख़ आखिरी बार टीवी पर स्टार प्लस के शो दिया और बाती में नज़र आयी थी।