थियो
थियो

आजकल सोशल मीडिया पर एक खास टैटू की चर्चा है। फुटबॉल क्लब आर्सेनल के खिलाड़ी थियो वालकट अपने शरीर पर ‘ऊं नम: शिवाय’ का टैटू गुदवाया है, जो कि इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि इनके अलावा भी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपने टैटू के लिए मशहूर हैं।.

थियो वालकट ने कहा कि मैंने महादेव के बारे में पढ़ा और फिर उन्हें जाना मैं दावे से कह सकता हूँ की महादेव के मन्त्र का जाप करने से मुझे शांति मिलती है, और एक अद्भुत शक्ति का मैं अहसास करता हूँ। और इसी कारण मैंने इस मन्त्र को अपनी पीठ पर भी गुदवाया है ताकि मेरे जीवन में हमेशा शांति और शक्ति का संचय होता रहे, थियो वालकट ये भी कहते है की महादेव से उन्हें योग करने की भी प्रेरणा मिलती है, जो जीवन के लिए बेहद जरुरी है।