कोई मां-बाप इतने कठोर कैसे हो सकता हैं। अपनी ही बेटी को घर के एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया और वह 20 साल तक उसी कमरे में रही। आप उसकी घुटन भरी जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते। लेकिन महिला की आपबीती आपको अंदर से हिला देगी।
20 साल तक महिला की जिंदगी एक अंधेरे कमरे में बंद रही। वह तो उस वक्त ही टूट गई थी, जब उसे पता चला था कि मुंबई के जिस शख्स से उसने शादी की थी, वो पहले से ही शादीशुदा है। सदमे में महिला उसे छोड़कर नॉर्थ गोवा स्थित अपने घर लौट आई। लेकिन घरवाले उसके ‘असामान्य व्यवहार’ को झेल नहीं पाए और एक कमरे में बंद कर दिया। उस दिन के बाद से अगले 20 साल तक उसकी जिंदगी उस अंधेरे कमरे में बंद रही।
अब 20 साल बाद गोवा पुलिस ने उसे बचाया है। हालांकि इस वक्त उसकी मनोस्थिति का आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उसने कमरे से निकलने से मना कर दिया। पीटीआई के मुताबिक एक गोवा पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब महिला पुलिस कर्मियों की टीम ने उसे बचाया तो उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था और वह उस गंदे कमरे से बाहर नहीं निकलना चाह रही थी।
बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 50 साल हो गई होगी। वह सिर्फ कमरे की खिड़की से बाहरी दुनिया देख पाती थी, जिसके जरिए उसे उसके दो भाइयों व परिवार वालों द्वारा खाना-पानी दिया जाता था। यह हिला देने वाली घटना कैंडोलीम गांव की है, जो बीच रिजॉर्ट्स से बहुत दूर नहीं हैं, जहां देश और विदेश के लोग घूमने आते हैं। पुलिस ने महिला को इलाज के लिए भेज दिया है।