डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने रेप केस में दोषी करार दिया है। राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं। वह हर जगह तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं। पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है। हिंसा की खबरों के बाद केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है। केंद्र सरकार ने हरियाणा और पंजाब सरकार से पूरे इलाके के माहौल को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। होम सेक्रेटरी राजीव महर्षी और आईबी चीफ राजीव जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने फैसले के बाद फैली हिंसा और वर्तमान कार्रवाई से पीएम को अवगत कराया है।
Briefed @rajnathsingh ji. Situation is being monitoring extensively, strict action will be taken against those who try to disrupt peace.
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 25, 2017
मैं सभी प्रदेश वासियों से शांति बनाये रखने एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील करता हूँ, धन्यवाद! pic.twitter.com/aR9A9S80rf
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 25, 2017
Just briefed @rajnathsingh ji about situation in Punjab. Keeping a close watch. Would not allow anyone to disturb peace in Punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 25, 2017
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह से मुलाकात की है। दोनो ने राज्य में शांति बनाने के लिए पूरी कोशिश करने का आश्वासन दिया है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्विट करके जानकारी दी है कि उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बात की और प्रदेश के माहौल से उन्हें अवगत कराया है। वह इस मामले को लेकर केंद्र के साथ संपर्क में जुड़े हुए हैं। वहीं पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह किसी भी हालत में पंजाब में माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।
I appeal to all Punjabis to maintain peace and harmony in the state. We won't allow anyone to disturb the peace & tranquility of our state. pic.twitter.com/YlUeJH1mZk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 25, 2017
फैसले के बाद पंजाब के संघरुर के शुलार इलाके में तहसील ऑफिस पर डेरा समर्थकों का तांडव भीषण हो गया है। हरियाणा में 224 और पंजाब में 64 जगहों पर डेरा समर्थकों के हिंसा के बीच 11 लोगों के मौत की सूचना सामने आई है। पंचकूला के रिहाईशी इलाके में घुसे डेरा समर्थकों ने सेक्टर-5 के दफ्तर में तांडव किया, स्कूलों तक को भी नहीं छोड़ा। दिल्ली में भी कई जगहों पर हिंसा भड़क चुकी है। सिरसा में पांच जगहों पर हिंसा की खबर सामने आई है, SWAT और RAF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। वहीं हरियाणा के फतेहाबाद के तौहाना में नगर परिषद के ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला हुआ है।