चूहे

पटना में पुलिसवालों ने एसएसपी मनु महाराज को शराबी चूहे की कहानी सुना दी। जी हां, आपने सही पढ़ा, कुछ ऐसी ही कहानी पुलिसवालों ने एसएसपी को सुनाई है। वहां अब आम आदमी नहीं बल्कि चूहे शराबी हो गए हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला शराबबंदी से है। जहाँ परएसएसपी मनु महाराज ने थानेदारों की बैठक में थानेदारों से पूछा कि शराबबंदी लागू होने के बाद जितनी भी शराब जब्त हुई है और जिसे थाने के मालखाने में रखा गया है। मनु महाराज ने जैसे ही यह पूछा वैसे ही थानेदारों ने ने सारी गलती चूहों की बता दी। कुछ थानेदारों ने मनु महाराज को बताया कि मालखाने से करोड़ों की शराब चूहों ने पी ली इसलिए शराब गायब हो गई है, क्योंकि उस शराब को लिया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एसएसपी ने यह आदेश दिया कि अब सभी थानेदारों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाएगा।

यह कहानी सुनने के बाद एसएसपी मनु महाराज ने सभी थानेदारों को आदेश दिया कि वह जल्द से जल्द अपने मालखाने में रखी शराब को चूहों से बचाने का इंतजाम करें। एसएसपी को ऐसी आशंका थी कि मालखाने में रखी शराब की बोतलें इसलिए गायब हो रही हैं क्योंकि कुछ पुलिसवाले उसे चोरी-छिपे बाजार में बेच रहे हैं या फिर खुद उसका सेवन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि 5 अप्रैल, 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इस एक साल में बिहार के विभिन्न हिस्सों से पुलिस और उत्पाद विभाग ने तकरीबन 5 लाख लीटर विदेशी और 3 लाख लीटर से ज्यादा देसी शराब जब्त की है।