देश की राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 78 के पॉश इलाके में बुधवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ। जानकारी के अनुसार महागुन मॉर्डन सोसाइटी में काम करने वाली एक मेड को पीटने और बंधक बनाने के आरोप में उसके परिजनों और अन्य साथियों ने इलाके में पत्थरबाजी की।
पत्थरबाजी के जवाब में सोसाइटी के लोगों और गार्ड्स ने भी जवाब में पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। इस घटना से इलाके में काफी देर तक हंगामा मचा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ और पथराव कर रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर भगाया।
यह विवाद सोसाइटी में काम करने वाली एक मेड को लेकर हुआ। परिजनों का आरोप है कि मेड को दो दिन से घर नहीं जाने दिया जा रहा था और बुधवार सुबह वह बेहोशी की हालत में मिली। दूसरी ओर सोसायटी का आरोप था कि मेड को दस हजार रुपए चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके डर से वह घर नहीं लौटी।