Pehredaar Piya KI

सोनी टीवी पर कुछ समय पहले ही शुरू हुआ शो ‘पहरेदार पिया की’ बंद हो गया है। 28 अगस्त को इसका टेलिकास्ट नहीं किया गया है। चैनल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्ट‍ि कर दी है। पहले कहा जा रहा था कि KBC की शुरुआत के साथ इसका प्रसारण समय बदला जाएगा।

हालांकि शो बंद होने की बात पर मेकर्स का कहना है कि वे नए सीजन के साथ जल्द ही वापसी करेंगे। आपको बता दें कि 9 साल के लड़के की 18 साल की लड़की के साथ शादी और फिर हनीमून की चर्चा का सीन दिखाए जाने की वजह से जुलाई में लॉन्च हुआ टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ पहले ही एपिसोड से आलोचना का सामना कर रहा था। शो में तेजस्वी प्रकाश, अफान खान और सुयश राय लीड रोल में हैं।

स्मृति ईरानी तक पहुंची थी शिकायत-
वहीं कुछ समय पहले खबर ये भी आई थी कि सोनी चैनल पर शुरू हुआ शो ‘पहरेदार पिया की’ जल्द ही बंद हो सकता है। शो के खिलाफ शुरू हुई एक कैंपेन पर सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्शन लेते हुए ब्रॉडकास्ट‍िंग कंटेंट कप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) को पत्र लिखा था।

आपको बता दें कि ‘पहरेदार पिया की’ में 9 साल के बच्चे और 18 साल की लड़की की शादी दिखाये जाने की खूब आलोचना हुई है। सीरियल में खासतौर पर दोनों के हनीमून सीक्वेंस से दर्शक खासे नाराज हैं। ‘पहरेदार पिया की’ को बंद कराने के लिए change.org पर एक कैंपेन शुरू की गई थी और स्मृति ईरानी को एड्रेस करते हुए शो को बंद कराने के लिए एक याचिका भी दायर की गई थी।

इसी पर एक्शन लेते हुए स्मृति ईरानी ने BCCC को शो का कंटेंट रिव्यू करने के अलावा तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा था। जिसके बाद शो को बंद कर दिया गया।