मसूरी, 9 जुलाई 2021
नगर पालिका परिषद और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मसूरी क्षेत्र के निवासी सरकारी योजनाओं से वंचित है उन्होंने कहा कि मसूरी में पटवारी और राशन कार्ड अधिकारी सप्ताह में केवल एक दिन ही बैठते हैं ।
साथ ही यहां के जरूरतमंद लोगों के आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन जब मसूरी में पटवारी नहीं बैठेंगे तो आम आदमी अपना स्थाई निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएगा साथ ही जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है उससे यहां के लोग वंचित हैं।
उन्होंने मांग की कि मसूरी में पटवारी की स्थाई रूप से नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि यहां के लोगों को सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार श्रम विभाग में भी जो मानक तय किए गए हैं आम आदमी उसकी पूर्ति करने में असमर्थ है ऐसे में योजना का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पाता है ।