मुंबई : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ”टॉयलेट : एक प्रेम कथा” को दर्शकों का काफी प्यार मिला और इस फिल्म को देश-विदेश में भी काफी सरहाया गया। नरेंद्र मोदी जी के स्वछता अभियान से प्रेरित ये फिल्म सिर्फ 18 करोड़ के बजट में बन कर तैयार हुई थी पर शौचालय की अनोखी सोच के कारण इस फिल्म ने अब तक 106 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और अभी भी ये फिल्म सिनेमा घरों में सजी हुई है इसका मतलब ये है कि आगे भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाल का होने वाला है।
पर आपको बता दें कि जैसा कि फिल्म में बताया गया है कि ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित है और फिल्म में जो किरदार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने निभाया है वो मध्य प्रदेश की रहने वाली ”अनीता नारे” की वास्तविक कहानी से ही प्रेरित है जो शादी के बाद अपना ससुराल छोड़कर इसलिए चली गयी क्योंकि उसके ससुराल में शौचालय नहीं था।पर आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस महिला की कहानी के दम पर ये फिल्म करोड़ों रुपये कमा रही है उसी फिल्म के निर्माताओं ने अनीता को सिर्फ पांच लाख रुपये का ही चेक दिया था।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की रहने वाली अनीता ने एक इंटरव्यू में बताया ‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई है , ये पूरी तरह कहानी मुझ पर आधारित है लेकिन फिल्म के अंत में दिखाई मेरी तस्वीर पलक झपकते ही गायब हो जाती है। मेरी स्टोरी पर फिल्म करोड़ों रुपए कमा रही है, लेकिन मुझे सिर्फ पांच लाख रुपए ही मिले हैं। यदि मुझे अच्छी रकम मिलती तो मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर सकती थी। जब मैंने निर्देशक से रॉयल्टी की बात की तो मुझसे कहा गया कि मैं एग्रीमेंट वापस कर दूं और कोर्ट में अर्जी लगाऊं।टॉयलेट एक प्रेमकथा के निर्देशक श्रीनारायण सिंह और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर अनीता नारे से मिलने उनके गांव भी गए थे। जहां पर फिल्म के निर्माताओं ने उसे एक एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा था, लेकिन अनीता को अंग्रेजी न आने के कारण उन्होंने इसे गांव के ही अन्य लोगों से पढ़वाया और फिर इस पर साइन किए।
निर्देशक ने उनसे कहा था कि उन्हें पहले इसकी जानकारी नहीं थी कि ये कहानी अनीता की है। पर बाद में इस बात का उन्हें पता चला कि ये कहानी अनीता की है तो उन्होंने खुद अनीता को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया था। पर ऐसे में ये सवाल लाजिमी है कि यदि कहानी अनीता की नहीं है तो निर्देशक ने फिल्म के डिस्क्लेमर में कहानी सत्य घटना पर आधारित होने की बात क्यों लिखी? साथ ही वे अनीता से मिलने और पांच लाख रुपए देने क्यों पहुंचे? अनीता की तस्वीर भी फिल्म में दिखाई गई है। बहरहाल, रियल लाइफ की जया अर्थात अनीता अब पांच लाख रुपए से ही संतोष जता रही हैं। उन्हें खुशी है कि उनकी कहानी से लोगों में जागरुकता आ रही है।