यदि शारीरिक दुर्बलता की वजह से आपकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल पा रही है, तो आपको तुलसी का पौधा घर ले आना चाहिए। जी हां, आपको शायद ही पता हो कि धार्मिक महत्व के साथ ही तुलसी के कई और फायदे भी होते है। शारीरिक कमजोरी महसूस करने वाले मर्दो के लिए तो तुलसी का बीज रामबाण है।
शारीरिक कमजोरी-
पुरुषों को शारीरिक कमजोरी महसूस होने पर तुलसी के बीज का इस्तेमाल करना चाहिए। तुलसी के बीज का नियमित इस्तेमाल करने से यौन-दुर्बलता और नपुंसकता को भी दूर किया जा सकता है।
सांप के जहर को हटाने के लिए तुलसी का लेप-
यदि किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया हो, तो पीड़ित व्यक्ति को तुरंत तुलसी की पत्तियां खिला दें। जिस स्थान पर सांप ने काटा हो, उस जगह तुलसी की जड़ को मक्खन या घी में मिलाकर लेप करें। जहर उतरने के साथ-साथ लेप का रंग सफ़ेद से काला हो जाएगा।
सर्दी का इलाज-
यदि आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार हो गया हो, तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से उबालकर उसका काढ़ा बनाकर पीने से फायदा होता है।
सांस की बदबू दूर करने के लिए-
सांस की बदबू दूर करने के लिए भी तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं है। मुंह से बदबू हटाने के लिए तुलसी के दो-चार पत्तों को चबा लें।