गौतम

टीम इंडिया के बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर दिल्ली के घुंघरू बार में शराब बिक रही है। इस बार गौतम गंभीर के नाम की टैगलाइन को इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाया जा रहा है। इसी कारण गौतम गंभीर ने दिल्ली हाईकोर्ट में गए है। गौतम गंभीर का कहना है कि बार अपनी टैग लाइन से उनके नाम को हटाए। गंभीर शराब नहीं पीते, इसलिए उनके नाम से शराब बेचना गलत है।

गंभीर ने कहा है कि उनके नाम का व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। लोग मान रहे हैं कि गौतम गंभीर शराब से जुड़ा काम कर रहे हैं। गंभीर ने याचिका में ये भी कहा है कि पिछले साल जब उन्हें इस बारे में पता चला, तो उन्होंने बार मालिक को अपना नाम हटाने के लिए लीगल नोटिस भेजा था, लेकिन बार मालिक ने इसे मानने से इनकार कर दिया।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक गंभीर की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि हाल ही में उन्हें ये पता चला कि आरोपी दिल्ली के पंजाबी बाग में एक रेस्तरां चेन चला रहा है, जिसकी टैग लाइन ‘बाई गौतम गंभीर’ है। अर्जी में कहा गया है कि इस टैग लाइन से ये संदेश जा रहा है कि ये रेस्तरां क्रिकेटर गौतम गंभीर से जुड़ा हुआ है, जिससे उनकी छवि को बेवजह नुकसान हो रहा है।

आपको बता दें कि बार के मालिक का नाम भी गौतम गंभीर है और उसने दावा किया कि वो अपने नाम की टैग लाइन पर इस बार को चला रहा है। हालांकि कोर्ट ने गौतम गंभीर की अपील पर बार को नोटिस भेजा है। इस अपील में गौतम गंभीर ने दावा किया है कि ये बार उनके नाम पर ग्राहकों को ड्रिंक सर्व कर रहा है।