खबर है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में आ गया है। बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच विवाद के बाद से कपिल के शो की टीआरपी काफी गिर गई थी।
‘द कपिल शर्मा शो’ ने इस हफ्ते शो ने 4.1 मिलियन दर्शक जुटाए हैं जबकि पिछले हफ्ते की रेटिंग 3.4 मिलियन थी लेकिन अभी भी ये शो अपनी एवरेज रेटिंग 6 मिलियन से काफी पीछे है।
नए किरदारों की एंट्री
इस शो को सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, सुगंधा मिश्रा और अली असगर ने छोड़ दिया था। जिस वजह से इसकी टी आर पी में काफी गिरावट आई थी। इन सदस्यों के शो छाड़ने के बाद उपासना सिंह और परेश गणात्रा की शो में नई एंट्री भी हुई।