Polish

मध्य प्रदेश : भोपाल में 400 स्कूली बच्चों की जान अपनी जान की बाजी लगाकर एक पुलिस वाले ने बचाई। अपने हाथों में करीब 10 किलो का बम उठाकर हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल बच्चों से दूर ले गए। हेड कांस्टेबल अभिषेक बम को बच्चों से करीब 1 कि.मी. दूर लेकर भागे।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक हेड कांस्टेबल अभिषेक ने बताया कि मेरा लक्ष्य सभी बच्चों को सुरक्षित करना था। हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल नें कहा कि वे बस बम को रिहायशी इलाके से लेकर दूर ले जाना चाहते थे। बम को हाथ में लेकर भागते हुए हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल का एक वीडियो भी लगातार सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को भोपाल के एक स्कूल में बम की खबर आई थी। जिसके बाद स्कूल प्रसाशन नें 100 नंबर पर शिकायत की। पुलिस जब वहां पर आई तो उन्होंने बम देखा और स्कूल को खाली करने को कहा। स्कूल से सभी बच्चों को बाहर जाने को कहा गया। स्कूल के एक छात्र ने बताया कि जैसे ही स्कूल में बम की खबर आई, स्कूल प्रसाशन नें बच्चों की छुट्टी कर दी। पुलिस नें हालांकि बाद में हालात को काबू में पा लिया।