शादी का दिन लड़का-लड़की दोनों के लिए बेहद खास होता है। इसे ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए कपल्स कई तरह की तैयारियों के साथ ड्रेसस का भी ख्याल रखते है। आजकल तो वैसे भी कपल्स शादी करने के लिए अजब-गजब तरीके अपना रहे हैं लेकिन आज हम आपको अनोखे तरीके से शादी करने वाले कपल्स के बारे में बताने जा रहें है। हाल ही में एक कपल ने बिना कपड़ों के शादी करके अपनी वेडिंग को यादगार बना दिया है। हालांकि बिना कपड़ों के शादी करने के बावजूद भी किसी को इस बात का पता नहीं चला।
इस जोड़े ने बिना कपड़े पहने ही शादी की है और फिर भी किसी को यह तक पता नहीं चल पाया, जिसकी कारण है पेंटिंग। दरअसल दूल्हा दुल्हन ने अपने शरीर पर पेंटिंग करवाई थी, जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो उन्होंने कोई डिजाइनर ड्रेस पहनी हो। देखने में यह बिल्कुल सच की ड्रेस लग रही थी, जिसके कारण शादी में आए मेहमानों को इस बात का पता नहीं चल पाया।
दूल्हे ने अपने शरीर पर ब्लैक कलर की ड्रेस की पेंटिंग बनवाई थी, जिसके ऊपर उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखी थी। वहीं दुल्हन ने अपनी शरीर पर व्हाइट गाउन की पेंटिंग बनाई थी और उसने पैैरों के नीचे और सिर के उपर झालर सा कुछ पहना हुआ था।