कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह स्कूल बस के रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरा जाने से 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं इस हादसे का पहला कारण सामने आया है। दरअसल, हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ईयरफोन लगा रखे थे और इसके कारण उसे ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। वहीं बस में बैठे बच्चे भी उसे आवाज देकर आगाह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन वो सुन नहीं सका और इतना दर्दनाक हादसा हो गया। ड्राइवर की आयु को लेकर भी कुछ बातें सामने आ रही हैं। गोरखपुर कमिश्नर (आयुक्त) को जांच के आदेश दिये गए हैं।
वहीं हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर दुख जताते हुए 2-2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा करते हुए सभी घायलों को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए कहा है साथ ही इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।