आपने 1970 में आई हिन्दी फिल्म का गाना ‘गुलाबी आंखे जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया’ तो जरुर ही सुना होगा जिसके गीतकार थे आनंद बक्षी और गाना गाया था मोहम्मद रफी ने, जिसके बाद इस गाने ने लोगों की दिल और दिमाग पर कब्जा कर लिया था, उसके बाद इसी गाने को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम ने अपने अंदाज में गाकर गाने को अलग रुप में लोगों के सामने पेश किया था जो बहुत सफल रहा था लेकिन इस गुलाबी आंखे गाने को एक छोटे से क्यूट स्कूल के बच्चे ने गाया है जिसके आगे आप मोहम्मद रफी और आतिफ असलम को भूल जाएंगे. इस छोटे से बच्चे का गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसको लाखों लोगों ने देखा और शेयर किया है. बच्चे के गाय इस गाने को जिसने भी देखा वो इस क्यूट से बच्चे पर प्यार लुटाए बिना नहीं रह सका. तो आइए हम दिखाते हैं इस छोटे से बच्चे के सुपरहिट गाने का वीडियो.