जम्मू कश्मीर में आतंकियों का एक नए टेप सामने आया है, जिसके बाद सुरक्षा बल उनकी तलाश में जुट गए हैं। इन टेप में लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन दोनों ही आतंकी संगठनों के सदस्य दिख रहे हैं।
यह वीडियो दक्षिण कश्मीर के किसी बगीचे में शूट किया गया प्रतीत हो रहा है, जिसमें लश्कर और हिज्बुल के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दिख रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इस वीडियो में दिखने वाले सारे आतंकी दक्षिण कश्मीर में सक्रीय हैं।
पुलिस फिलहाल इस वीडियो की सत्यता की पड़ताल कर रही है। इसके अलावा इस वीडियो को शूट करने का स्थान और तारीख का पता लगाने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि आतंकियों ने इससे पहले मंगलवार देर शाम कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर 6 घंटों में 6 सिलसिलेवार हमले किए, जिनमें करीब 13 जवान घायल हो गए। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफलें भी लूट ली।
राज्य के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने कहा है कि खुफिया सूत्रों के इलाके में हिज्बुल आतंकी बड़ी संख्या में मौजूद हैं, मगर मंगलवार का हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया है। उन्होंने कहा, इस बात की खुफिया जानकारी थी कि आतंकवादी 17वें रमजान और जंग-ए-बदर (इस्लामी इतिहास की पहली जंग) की वर्षगांठ के मौके पर हमले कर सकते हैं। ऐसे में सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाए गए थे।