श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा जिले में सुरक्षा बलों ने गुरुवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। वही इस मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने गुरुवार की सुबह बांदीपुरा में पनार के जंगलों में आतंकवादियों की घेराबंदी तथा तलाशी अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों के जवान जब घने जंगलों की ओर बढ़ रहे थे तो आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने माकूल जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया। उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।