ईरान की संसद पर बड़ा हमला हुआ है। स्थानीय मीडिया के अनुसार संसद भवन की चौथी मंजिल पर एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया और वहां से लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि चार बंदूकधारियों ने अंदर घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया। फायरिंग में कुछ लोगों के हताहत होने की भी खबर है।
Footage shows the moment heavy gunfire erupts at #Iran’s parliament building
?صدای تیراندازی شدید در #مجلس شورای اسلامی. مهاجمین با کلاشینکف و کلت به مجلس حمله کردند. pic.twitter.com/7Cno1G1L74
— خبرگزاری فارس (@FarsNews_Agency) June 7, 2017
इसके साथ ही तेहरान स्थित खुमैन के मकबरे में दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और तीसरे हमलावर को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। इमाम के मकबरे में दो हमलावर को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि ईरानी संसद में हुए हमले में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, जबकि एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। अभी तक इन दोनों हमलों में कुल सात लोगों की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार चार बंदूकधारियों ने संसद के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है। कुछ सांसदों के अनुसार इस गोलीबारी में घायल एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है।
Footage of #Iran security forces mobilized to #IranParliament after #IranParliamentAttack #IranAttack #Iranattacks pic.twitter.com/0DVA6inEQy
— Reza Yeganehshakib (@yeganehshakib) June 7, 2017
#BreakingNews: Three attackers inside #Iran 's Parliament; 2 injured so far; fire exchanges continue
— Tasnim News Agency (@Tasnimnews_EN) June 7, 2017
तस्नीम न्यूज के अनुसार अब भी ईरान की संसद के अंदर गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों की ओर से एक हमलावार को गिरफ्तार करने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने सांसदों को बंधक बना लिया है। हमलावरों के पास AK-47 राइफल और एक हमलावर के पास हैंडगन है। ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति कमेटी के प्रवक्ता हुसैन नघवी हुसैनी ने बताया कि चार में से एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है, मगर अब हालात पहले के मुकाबले काबू में हैं। संसद की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं, ईरान के गृहमंत्री अब्दोलरेज रहमानी फाजली ने बताया कि तेहरान प्रोविंस सिक्यूरिटी काउंसिल की आपातकालीन बैठक आयोजित करने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया है।