जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को श्रीनगर के पांथा चौक में CRPF की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें CRPF के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए, जबकि दो जवान के जख्मी हो गए। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी पास के DPS स्कूल में घुस गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया है। फिलहाल आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।
आतंकी स्कूल की इमारत में घुसे हुए हैं। गनीमत रही कि स्कूल में कोई स्टूडेंट या स्टाफ नहीं थे। वरना आतंकी इन्हें बंधक बना सकते थे। यह आतंकी हमला आर्मी कैंट इलाके में हुआ है। पिछले एक साल में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित इस इलाके को आतंकियों ने तीसरी बार निशाना बनाया है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया था।
Firing was on our vehicle. One SI lost his life & 2 of our personnel are injured. We have cordoned the area:IG CRPF Ravideep Sahi #Srinagar pic.twitter.com/ONVWJqDhBz
— ANI (@ANI_news) June 24, 2017
गौरतलब है कि लश्कर के कमांडर जुनैद मट्टू के मारे जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। इस आतंकी हमले से पहले गुरुवार की रात भीड़ ने श्रीनगर में DSP मोहम्मद अयूब पंडित की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वहीं, आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बल लगातार सैन्य अभियान चला रहे हैं।