करीब दो सप्ताह पहले सेना ने सबजार भट को मार गिराया था। इसके बाद एक वीडियो सामने आया था जिसमे आतंकी दानिश को पत्थरबाजी करते और ग्रेनेड हमला करते भी देखा गया था। आतंकी दानिश अहमद हिजबुल कमांडर सबजार भट के जनाजे के वक्त भीड़ में भी नजर आया था। अब खबर है कि आतंकी दानिश ने हंदवाड़ा पुलिस और 21 राजपूताना राइफल्स के सामने सरेंडर कर दिया है। दानिश का सरेंडर को सेना के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।
J&K: Terrorist Danish Ahmed, who was seen at Hizb-ul-Mujahideen commander Sabzar Bhat's funeral recently, surrenders in J&K. pic.twitter.com/nJR9LttGNm
— ANI (@ANI_news) June 7, 2017
पूछताछ के दौरान दानिश ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर दक्षिण कश्मीर के आतंकियों से संपर्क में था। दानिश ने बताया कि वह साउथ कश्मीर के आतंकियों के संपर्क में था और उन्हीं के जोर देने पर हिजबुल से जुड़ा था।