मध्यप्रदेश के जबलपुर से चलकर दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर जाने की घटना के पीछे आतंकी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है। यह घटना रात 2 बजे यूपी के महोबा जिले में हुई है। घायलों की संख्या 52 तक पहुंच गई है हालांकि इनमें से कई को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के 4 एसी, 2 जनरलर, 1 स्लीपर, 1 लगेज बोगी पटरी से उतरी है। यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से कहा है कि जांच में कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिससे आतंकी घटना होने की आशंका जताई जा सकती है क्योंकि वहां पर पटरियां टूटी हुई मिली हैं।
सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि यह बड़ा हादसा हो सकता था मगर सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात हुई है। हमें चिंता है कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
गौरतलब है कि इससे पहले कानपुर के रूरा के पास भी ट्रेन पटरी से उतरी थी, जिसमें आतंकियों ने ट्रेन आने से पहले पटरी उखाड़ दी थी। इसके बाद भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका भी हुआ था। इस घटना के आरोपी होशंगाबाद के पास पकड़े गए थे। उनसे की गयी पूछताछ के बाद ही लखनऊ में सैफुल्लाह नाम का आतंकी मारा गया था।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हेल्थ मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया है। वहीं यूपी सरकार ने घायलों को मुआवजा देने का भी ऐलान कर दिया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए, तो वहीं मामूली चोटें जिन्हें आई हैं उन्हें 25-25 हजार दिए जायेंगे।
इस हादसे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि एक यात्री हॉस्पिटल में एडमिट है और उसे मामूली चोट है, इस हादसे की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
महाकौशल एक्सप्रेस जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही थी। इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली हेल्पलाइन नंबर- 011 23342954 है और निजामुद्दीन स्टेशन हेल्पलाइन नंबर- 011 24359748 है।
वहीं मध्यप्रदेश के शहरों के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए
झांसी : 05101-1072
ग्वालियर: 0751-1072
बांदा : 05192-1072