nia

श्रीनगर/नई दिल्ली, टेरर फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से कश्मीर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। आज यानी बुधवार सुबह NIA ने श्रीनगर में 11 जगहों पर और दिल्ली में 5 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। ये अभियान अभी भी जारी है।

आपको बता दें कि श्रीनगर के बशीर अहमद कालू, शौकत अहमद कालू, अब्दुल राशिद भट्ट, इकबाल वानी,सैयद खान, इमरान कौसा, कौसा एंड संस के यहाँ सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

टेरर फंडिंग मामले में अगस्त में गिरफ्तार किए गए राजनीतिक पार्टियों से लेकर अलगाववादी नेताओं तक पहुंच रखने वाले कारोबारी जहूर वताली ने पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं। उसने एनआईए को बताया कि दिल्ली और पंजाब के अलावा यूके और दुबई में भी उसकी बहुत संपत्ति है। एजेंसी उसके हवाला कनेक्शन की भी जांच कर रही है।