बिहार के अररिया में बाढ़ के भीषण तबाही मचा रही है। यहाँ बाढ़ का एक भयंकर वीडियो सामने आया है जिसको देखकर किसी का भी दिल काँप उठेगा। दरअसल अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग NH-327 जीरोमाइल के पास कोसी नहर के पुल के पास जब तेज पानी पुल को काट रहा था, तभी एक महिला और दो बच्चा दौड़कर पुल पार करने लगे। इसी दौरान पुल बह गया और साथ में वो तीनों भी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
देखिये वीडियो