उत्तर

उत्तर भारत के कई शहरों में पारा 45 डिग्री से ऊपर ही है। गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को पंजाब के भटिंडा में 48 डिग्री तापमान रहा। वहीं अमृतसर में भी 47.5 डिग्री पारा रहा है। सोमवार को दिल्ली का पारा 47 डिग्री तक पहुंचा। लू भी लगातार चल रही।

सोमवार को चंडीगढ़, हिसार, अंबाला, गया, वाराणसी, आगरा, सुल्तानपुर, झांसी और बांदा समेत अन्य कई शहरों में पारा 45 के पार दर्ज किया गया और इन शहरों में लगातार लू भी चल रही है। सिर्फ दिन ही नहीं बल्कि रात को भी गर्मी के कारण बुरा हाल है। रात को भी पारा 35-40 के बीच में ही रहता है। कई शहरों में लगातार हो रही बिजली कटौती से भी लोग काफी परेशान हैं।

आगे भी यही रहेगी दिक्कत
मौसम रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही बुरा हाल रह सकता है। बीच-बीच में बारिश की संभावना काफी कम है। मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, 6 जून की शाम से बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में पारा आगे भी 45 के पार ही रहेगा।