मुंबई : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एन.टी.आर की तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म ”जय लव कुश” ने दो दिन में ही कुल 60 करोड़ की कमाई कर ली है। गुरुवार को रिलीज होने के बाद भी फिल्म ने पहले दिन में ही 49 करोड़ रुपये कमा लिए थे। इस फिल्म में पहले बार जूनियर एन.टी.आर ट्रिपल रोल में नज़र आ रहे हैं। रिलीज़ होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा कर रख दी है।जूनियर एन.टी.आर के ट्रिपल एक्शन अंदाज को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के प्रति लोग अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं। फिल्म को मिल रहे रिस्पांस पर इस साउथ सुपरस्टार ने भी ट्वीट करके धन्यवाद कहा है और लिखा है ” फिल्म के लिए मैंने और पूरी टीम ने काफी मेहनत की थी अब फिल्म को जिस तरह से रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे वो काफी खुश हैं। एक अभिनेता को इससे अधिक कुछ नहीं चाहिए होता है। ”

इस फिल्म को के. एस.रवींद्र ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जूनियर एन.टी.आर पहली बार ट्रिपल रोल में हैं। वह जय, लव और कुश के नाम से तीन किरदार निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में जय का रोल सबसे ज्यादा एक्शन है।फिल्म की कहानी तीन भाइयों के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म को एन.टी.आर के भाई कल्यानराम ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में निवेथा थॉमस, राशी खन्ना और रोनित रॉय भी अहम भूमिका में हैं। तमन्ना भी इस फिल्म के सांग में थिरकते हुए नज़र आ रही हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक के.एस.रवींद्र की बात करें, तो उनके नाम भी पावर और सरदार गब्बर सिंह जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने का रिकॉर्ड है।रॉकस्टार देवी श्रीप्रसाद ने फिल्म का संगीत दिया है।

आपको बता दें कि जूनियर एन.टी.आर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज़ किया हुई थी। अब तक की कुल कमाई को देखते हुए ये दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म साबित हो सकती है।आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर एन हरिकिशन के बेटे हैं जो एनटी रामाराव के सबसे बड़े बेटे हैं। एनटी रामाराव तेलगू देशम पार्टी के संस्‍थापक और तेलगू फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सबसे बड़ी हस्ती थे।