टेलीविजन का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 15 शुरुआत से ही लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस बार शो की थीम जंगल है, जिस वजह से घर को दो हिस्सों में बांटा हुआ है। एक तरफ घर के वे कंटेस्टेंट्स हैं, जो बाहर जंगल में रहे हैं और दूसरी तरफ ओटीटी से सीधा ‘बिग बॉस 15’ में आए शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट हैं, जो मुख्य घर के अंदर रह रहे हैं। शो के शुरू होते ही दर्शकों को घर में लगातार झगड़े और बहसबाजी देखने को मिल रही है। शुरू से ही प्रतीक घर के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे हैं। हालांकि, अब गेम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे -वैसे इस शो में अन्य कंटेस्टेंट्स भी आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं।
शो के शुरुआती हफ्ते में जहां जंगल में रह रहे सभी सदस्यों में एकता और दोस्ती दिखाई दे रही थी। वहीं, अब मुख्य घर में जाने के लिए जारी मुकाबले के बीच अब जंगलवासियों के रिश्तों में दरार पड़ती नजर आ रही है।
दरअसल, हाल ही में प्रसारित हुए शो के एपिसोड में करण कुंद्रा और विशाल कोटियन के बीच अनबन देखने को मिली। मुख्य घर में जाने के लिए दिए गए टास्क को लेकर करण को लग रहा है कि विशाल उन्हें धोखा दे रहा है। करण इस बात से परेशान है कि विशाल शमिता के साथ मिलकर मुख्य घर में जाने का गेम प्लान तैयार कर रहे है।
हाल ही में बिग बॉस ने जंगलवासियों को मुख्य घर में घुसने के लिए एक टास्क दिया है। इस टास्क का संचालन शमिता शेट्टी कर रही हैं। ऐसे में विशाल ने शमिता को टास्क जीतने में मदद करने के लिए मना लिया। जिसके चलते विशाल के इस व्यवहार को देख करण उनसे नाराज नजर आ रहे हैं।
विशाल के प्लान के बारे में जानकारी मिलने के बाद करण कहते हैं कि “मुझे विशाल से उम्मीद थी। लेकिन,उसने धोखा दिया है।” विशाल की योजना के बारे में पता चलने पर करण विशाल से कहते हैं कि, “तुम्हारा प्लान है शमिता के साथ में और तुमने मुझे बताया नहीं।” करण के इस सवाल पर विशाल कहते हैं कि “वो मेरा गेम है ना?”