Telangana

तेलंगाना लोकसेवा आयोग राज्य में टीचर्स पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test) के लिए आज नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। तेलंगाना TET नोटिफिकेशन के मुताबिक TET परीक्षा 23 जुलाई को आयोजित की जाएगी। TET परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र आयोग की वेबसाइट tstet.cgg.gov.in पर डिटेल जानकारी देख सकते हैं।

आयोग के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राज्य में 8792 टीचरों की भर्ती के लिए 23 जुलाई को राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दो पेपर होंगे। पहला पेपर 9.30 बजे से 12.00 बजे तक वहीं दूसरा पेपर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

तेलंगाना लोक सेवा आयोग 12 जून से 23 जुलाई तक अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क आयोजित कर रहा है। पिछले साल मई महीने में ये परीक्षा आयोजित की गई थी।

Telangana TET 2017 महत्वपूर्ण तारीखें-
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 23 जून
फीस जमा करने की तारीख- 12 जुलाई से 22 जुलाई
हॉल टिकट जारी- 17 जुलाई
परीक्षा- 23 जुलाई
परीक्षा परिणाम- 5 अगस्त

तेलंगाना लोक सेवा आयोग के चेयरमैन जी चक्रपाणी के मुताबिक तेलंगाना TET का रिजल्ट आने के बाद टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।