ये बात 16 आने सच है। ‘स्वरागिनी’ एक्ट्रेस रागिनी उर्फ़ तेजस्वी प्रकाश के पिया हैं सिर्फ 10 साल के… लेकिन रियल नहीं रील लाइफ में। दरअसल तेजस्वी सोनी टीवी के सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ में दिखाई देने वाली हैं।
ये शो अभी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है क्योंकि इसमें तेजस्वी 10 साल के बाल कलाकार अफान खान के साथ रोमांस करती नज़ए आएँगी।
‘पहरेदार पिया की’ के मेकर्स ने हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज़ किया है। प्रोमो के मुताबिक ये कहानी एक ऐसी लड़की की है जो एक 10 साल के बच्चे की रक्षा के लिए उससे शादी कर लेती है।
ये शो यश चोपड़ा की क्लासिक फिल्म ‘लम्हे’ पर आधारित है। शशि और सुमित मित्तल द्वारा प्रोड्यूस की गयी ये कहानी एक 10 साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे अपने से बहुत बड़ी औरत से प्यार हो जाता है।