टेक डेस्क : Twitter के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर से अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी में दूसरे दौर की छंटनी (Twitter Lay Off Employees) शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने पिछले हफ्ते ही सेल्स और इंजीनियरिंग के दर्जनों एम्प्लॉईज को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस छंटनी का शिकार एलन मस्क के डायरेक्ट रिपर्टिंग एक्सिक्यूटिव भी हुए हैं, जो ट्विटर के एड बिजनेस के लिए इंजीनियरिंग मैनेजमेंट को देख रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर सीईओ कंपनी में तीन दौर की छंटनी कर रहे हैं।
नवंबर में हुई थी छंटनी
बता दें कि इससे पहले एलन मस्क ने नवंबर में सबसे बड़ी छंटनी की थी। पहले दौर की छंटनी में ट्विटर के 7,500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई बाहर कर दिए गए थे। खबर है कि एक इंटरनल मीटिंग में मस्क ने दावा किया था कि ट्विटर इंजीनियरिंग और सेल्स की पोजीशन में फायरिंग कर रहा है। इसके साथ ही कंपनी के अच्छे कर्मचारियों की एक लिस्ट भी मांगी गई है।
दफ्तर भी बंद कर चुका है ट्विटर
दरअसल, ट्विटर की कमान अपने हाथ में लेने के बाद से ही एलन मस्क हर उस तरह के फैसले ले रहे हैं, जिससे कंपनी को प्रॉफिट हो सके। उनके कई फैसलों की आलोचना भी हो चुकी है। पिछले दिनों ही ट्विटर ने भारत में अपने तीन में से दो दफ्तरों पर ताला लगा दिया है। कंपनी ने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम काम करने को कहा है। बता दें कि ट्विटर के बंद होने वाले ऑफिस नई दिल्ली और मुंबई में थे।
भारत में 90 प्रतिशत छंटनी
नवंबर, 2022 में, एलन मस्क ने भारत में अपने 90 प्रतिशत यानी करीब 200 से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके एक हफ्ते के भीतर ही मस्क ने ट्विटर के मुख्य फीड में विज्ञापनों को टारगेट करने अपने तरीके में सुधार करने का निर्देश भी दिया था।