चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपना लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस धांसू फोन की पहली सेल 30 सितंबर को हुई, जिसमें इस फोन ने बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम किए. ये स्मार्टफोन इतना पॉपुलर हुआ कि सिर्फ पांच मिनट में ही 230 करोड़ रुपये के हैंडसेट बिक गए. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को कंपनी ने CNY 2,599 यानी करीब 29600 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ उतारा है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.

 

स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi civi में 6.55 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 पिक्सल) है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.