वीवो ने अपने नए ईयरबड्स Vivo TWS Air को भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo TWS Air की लॉन्चिंग Vivo V27 सीरीज के साथ हुई है। Vivo TWS Air के साथ 14.2mm का स्पीकर ड्राइवर है और इसके अलावा इस ईयरबड्स को IP54 की रेटिंग मिली है। Vivo TWS Air में डुअल माइक है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। Vivo TWS Air के साथ गूगल फास्ट पेयरिंग भी है और बैटरी को लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा है।
Vivo TWS Air की कीमत
Vivo TWS Air की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है, हालांकि यदि आप Vivo V27 सीरीज के साथ इसे खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये की छूट मिलेगी। Vivo TWS Air को वीवो की साइट और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Vivo TWS Air की बिक्री पेबल ब्लू और बबल व्हाइट कलर में हो रही है।
Vivo TWS Air की स्पेसिफिकेशन
Vivo TWS Air में 14.2mm का ड्राइवर है। इसके अलावा इसमें डुअल बीमफोमिंग माइक्रोफोन है और टू ईयर वॉयस कॉलिंग है। इस ईयरबड्स को Vivo Golden Ears Acoustics लैब ने तैयार किया है। इसमें DeepX 2.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट का भी सपोर्ट है। Vivo TWS Air में आपको मेगा बास, क्लियर वॉयस और क्लियर हाई पिच मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Vivo TWS Air में ब्लूटूथ 5.2 है और गूगल फास्ट पेयरिंग भी है।
इसमें डुअल माइक कॉल न्वाइज कैंसिलेशन भी दिया गया है। साथ में गूगल असिस्टेंट और Find My TWS का भी सपोर्ट है। इसे डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। Vivo TWS Air के प्रत्येक बड्स में 27mAh की बैटरी है जिसे लेकर 4.5 घंटे के प्लेबैक का दावा है। चार्जिंग केस 430mAh की बैटरी के साथ आती है जिसे लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा है।