Apple के स्मार्टफोन को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है. इस बार दिग्गज कंपनी Apple ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 13 की पैकेजिंग को रिजाइन किया है. कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि वह आईफोन 13 की पैकेजिंग के बाहरी प्लास्टिक को हटा रही है, इससे कंपनी तकरीबन 600 टन प्लास्टिक के उत्सर्जन को रोकने में कामयाब रहेगी.
दरअसल टेक दिग्गज Apple ने अपने iPhone 13 लाइनअप में पैकेजिंग को फिर से डिजाइन किया है. कंपनी बाहरी प्लास्टिक रैप को हटाकर 600 टन प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने में सक्षम होगी. Apple ने iPhone 13 बॉक्स के प्लास्टिक रैप को पेपर टैब के साथ टियर-ऑफ स्ट्रिप के साथ बदल दिया है. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि बाक्स से किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई