माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्य नडेला ने कहा है कि दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के स्वर्ण युग में प्रवेश कर रही है। इस बाद में सच्चाई भी नजर आ रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी अब तेजी से विकसित हो रही है और इसमें कई नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब अमेरिका ने दुनिया का पहला AI टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबोट वकील (AI Robot Lawyer) बना लिया है। यह रोबोट फिलहाल ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देगा। बता दें कि इससे पहले AI टेक्नोलॉजी आधारित ChatGPT ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं।