कोलकाता, ईडन गार्डन में खेले जा रहे टेस्ट मैच सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी भारतीय टीम की खराब शुरुवात हुई. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 32.5 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 74 रन बना लिए हैं. ऋद्धिमान साहा (6 रन) और चेतेश्वर पुजारा (47 रन) क्रीज पर हैं. एक फिर बार बारिश शुरू हो गई है और खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा है.
टीम इंडिया के विकेट्स
टीम इंडिया को पहला झटका मैच की पहली ही गेंद पर लगा जब लोकेश राहुल सुरंगा लकमल की बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर डिकवेला को कैच दे बैठे. राहुल 0 पर आउट हुए. साथ ही लगातार आठ पारियों में 50+ स्कोर बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी चूक गए.
राहुल को आउट करने के बाद लकमल ने शिखर धवन को बोल्ड कर टीम को दूसरा झटका दिया. बाहर जाती गेंद पर कवर ड्राइव लगाने की कोशिश में धवन गेंद को विकेट पर खेल गए. धवन ने 8 रन बनाए.
भारत को तीसरा झटका कप्तान कोहली के रूप में लगा. कप्तान कोहली भी तेज़ गेंदबाज़ लकमल की गेंद पर LBW का शिकार हो गये .
दूसरे दिन भी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और 18वें ओवर में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दासुन शनाका की गेंद पर विकेट के पीछे डिकवेला के हाथों लपके गए. रहाणे 4 रन बनाकर आउट हुए. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए रविचंद्रन अश्विन भी कुछ खास नहीं कर पाए और शनाका की गेंद पर दिमुथ करुणारत्ने को कैच देकर पवेलियन लौट गए. अश्विन भी 4 रन बनाकर आउट हुए.
आपको बता दें कि कल बारिश के चलते मैच साढ़े 3 घंटे देर से शुरू हुआ था. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने कल 11.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 17 रन बनाये थे. मैच बारिश के चलते रोकना पड़ गया था.