द्रविड़

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेडकोच पद के लिए आवेदन मंगवाएं है। यह आवेदन इसलिए मंगवाए गयें हैं क्योंकि केंद्रीय अनुबंध और अपने वेतन में इजाफे को लेकर भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले ने बीसीसीआई पर काफी आक्रामक रवैया अपनाया था। जिसके बाद बीसीसीआई को कुंबले द्वारा खिलाड़ियों के भुगतान में बढ़ोतरी को लेकर उनका आक्रामक रवैया रास नहीं आया और बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन पत्र जारी करवा दिए।

भारतीय टीम के नए कोच बनने के लिए कई बड़े दावेदार सामने निकल कर आ रहे हैं जिनमें राहुल द्रविड़, जहीर खान, माइक हसी, स्टीफन फ्लेमिंग और रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं।

जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के कोच पद के लिए अपनी राय रखी है। रिकी पोंटिंग के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए।

रिकी पोंटिंग ने कहा है कि “मुझे लगता है कि टीम इंडिया का अगला कोच भारत के ही महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को बनाना चाहिए, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि बीसीसीआई को उनसे ज्यादा बेहतर कोच कोई और मिल सकता है। वह भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं और इसमें दिलचस्पी भी रखते हैं, इसलिए वो भारत के लिए अच्छा काम कर सकते हैं।’’

पोंटिंग ने आगे कहा कि “भारत के युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देने से राहुल द्रविड़ के पास कोचिंग का बहुत अनुभव आ गया है और उन्हें सभी तीन प्रारूपों की समझ भी है। इसलिए मुझे तो नहीं लगता की उनसे बेहतर भारत को कोई और कोच मिल सकता है। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उनके खेल का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं और मैं उनका दिल से सम्मान भी करता हूं।”