बीसीसीआई ने पिछले छह महीने से टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सैलरी तक नहीं दी है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक बीसीसीआई आईसीसी से अपने झगड़े के चक्कर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भी सैलरी पर ध्यान नहीं दे रहा है।
टीम इंडिया की टेस्ट टीम के एक सदस्य ने बताया कि, “पिछले छह महीने से बोर्ड ने खिलाड़ियों को भुगतान नहीं किया है। अमूमन ये भुगतान 15 दिन में हो जाना चाहिए, लेकिन पता नहीं क्यों इस बार इतनी देर हो रही है।”
घरेलू सीजन में टीम इंडिया ने एक भी सीरीज नहीं हारी है। इसके बाद भी खिलाड़ियों की सैलरी बोर्ड ने अटका दी है। भारतीय टीम ने पिछले छह महीने में एक के बाद एक कई सीरीज में जीत दर्ज की है। आपको बतादें कि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया।
बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों को बोर्ड के नए ग्रेड नियमों के मुताबिक एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपए मिलते हैं, जो 15 सदस्यीय टीम में हो। लेकिन अंतिम 11 में नहीं होने पर भी सात लाख रुपए मिलते हैं।
खिलाड़ियों के सैलरी संबंधित सभी मामले अमूमन 15-30 दिन के भीतर निपटाने होते हैं, लेकिन इस बार ये महीनों लंबा खिंच चुका है।