India Vs Srilanka, Test Series, Test MAtch, Virat Kohli, Team India, Captain Dinesh Chandimal,

कोलकाता, आज कोलकाता के ईडन गार्डन में श्री लंका के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने खूब व्यवधान पैदा किया. बारिश की वजह से मैच का टॉस दोपहर 1 बजे हो पाया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है. और भारत ने पहली ही गेंद में अपना ओपनर बल्लेबाज़ के.एल.राहुल को गँवा दिया. 8 रन बनाकर शिखर धवन भी पवेलियन वापस लौट गये हैं.

पहले दिन न्यूनतम 55 ओवर फेंके जायेंगे. अगर 55 ओवर नहीं फेंके जा सके और अगर मौसम ने साथ दिया तो दिन का खेल आगे बढ़ाया जा सकता है.

विराट ब्रिगेड श्रीलंका पर जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी, जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक हार को भुलाकर यहां टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी.

टीम

भारत: लोकेश राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा ( विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने, सदिरा समराविक्रम, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमल और लाहिरू गमागे.