केपटाउन, केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को न्यूलैंड्स के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
चौथे दिन टीम इंडिया की पेस बैटरी ने साउथ अफ्रीका की टीम को महज 130 रनों पर ऑल आउट कर दिया, तो लगा टीम इंडिया अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप के दम पर 208 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन, पहली पारी की तरह बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया.
भारतीय बल्लेबाजों में रन बनाने की जो हड़बड़ी थी. उसे देखकर तो यही लगा कि मैच जीतने के इरादे से कम, जल्द खत्म करने के लिए खेला जा रहा था. शायद 208 रन का लक्ष्य कम लग रहा था और इससे जल्द ‘टी-20 स्टाइल’ में निपट कर खिलाड़ी सैर-सपाटे के मू़ड में थे.
अगर आप भारतीय बल्लेबाजों के रन और गेंद की तुलना करें तो तस्वीर साफ हो जाएगी कि बल्लेबाज कितनी जल्दबाजी थे. मुरली विजय 32 गेंद में 13 रन, शिखर धवन 20 गेंद में 16 रन, चेतेश्वर पुजारा 13 गेंद में 4 रन, विराट कोहली 40 गेंद में 28 रन, रोहित शर्मा 30 गेंद में 10 रन, रिद्धिमान साहा 19 गेंद में 8 रन और हार्दिक पंड्या 5 गेंद में महज एक रन बनाकर आउट हुए. अगर किसी एक बल्लेबाज ने पिच पर टिकने की कोशिश की होती तो शायद परिणाम कुछ और होते.