प्रीमियर

सचिन तेंदुलकर की आने वाली फिल्म सचिन:ए बिलियन ड्रीम्स कल पर्दे पर रिलीज़ हो रही है। बुधवार शाम इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई में रखा गया जहां पहला शो इंडियन क्रिकेट टीम के लिए था। फिल्म के प्रीमियर पर सारे क्रिकेटर मौजूद दि‍खे।

सचिन ने फिल्म की स्क्रीनिंग पहले क्रिकेटर्स के लिए रखी। फिल्म की स्क्रीनिंग में पूरी टीम इंडिया पहुंची और प्रीमियर की जगह को बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया था।  सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली और भाई अजीत तेंदुलकर के साथ पहुंची।

फिल्म के प्रीमियर के बाद युवराज सिंह ने कहा कि, ‘ये बहुत ही बेहतरीन फिल्म है जिसे देखकर मुझे वर्ल्ड कप की याद आ गई। सचिन हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। उनको ढेर सारी बधाईयां।’

At the masters premiere a billion dreams all the best @sachintendulkar ✌️

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ‘बहुत स्पेशल और मोटिवेशनल मूवी है। कैसे सचिन की जर्नी शुरू हुई और कैसे वो यहां तक पहुंचे ये देखना दिलचस्प रहा।’

इस फिल्म को देखने के बाद धोनी ने कहा कि, ‘सचिन की लाइफ को पर्दे पर देखना काफी शानदार रहा। उन्हें इस फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’