रिकॉर्ड

टीम इंडिया भारतीय महिला टीम ने कल से इंग्लैंड में शुरू हुए महिला विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड को ही उसी के घर में हरा दिया। भारत ने अपने पहले मैच में तीन बार की विश्व चैंपियन मेजबान इंग्लैंड को 35 रनों से हरा कर टूर्नामेंट का आगाज किया। बता दें कि 2012 के बाद पहली बार भारतीय टीम ने इंग्लैंड को वनडे क्रिकेट में हराया है।

इस मैच में कप्तान मिताली राज ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। मितली राज ने इस मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसी पारी के बदौलत मिताली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। मितली ने विमेंस वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकार मिताली ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62* और 71 रनों की पारी खेलकर विमेंस क्रिकेट में 7 बार 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था। मिताली ने इस रिकॉर्ड की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी। जो अभी भी जारी है उम्मीद है मितली आगे भी बड़ा रिकॉर्ड बनाएगी।

मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। भारत ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 281 रन बनाये थे। भारत के 281 के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 47.2 ओवर में 246 पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की टीम भारत के केवल शीर्ष 3 बल्लेबाजों को आउट कर पायी। स्मृति मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज ( 71) की बेहतरीन अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 281 रन बनाए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। 33 के स्कोर पर शिखा ने टैमी बेयुमोंट (14) के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा। टीम के स्कोर में 9 रन ही जुड़े थे कि इंग्लैंड को दूसरा झटका लग गया। दीप्ती ने अन्या श्रबसोले को आउट कर इंग्लैंड की पारी का अंत किया। भारतीय फील्डरों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को रन आउट किया।

मंधाना और राउत ने पहले विकेट के लिए 26.5 ओवरों में 144 रन जोड़े। इसके बाद राउत ने कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। टीम का तीसरा विकेट अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर मिताली के रूप में गिरा और इसके साथ ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। मिताली और कौर के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई।