देहरादून: यहां के एक स्कूल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल के टीचर ने इंसानियत को शर्मसार करने वाला काम किया है। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में एक अध्यापिका ने छात्राओं को निर्वस्त्र कर पूरे स्कूल का राउंड लगवाया।
अध्यापिका ने केवल नंबर काम आने की वजह से यह सब किया। उनके अंग्रेजी के टेस्ट में कम नंबर आए थे। अमर उजाला में छपी रिपोर्ट के अनुसार, अंग्रेजी के टेस्ट में कम नंबर आने पर तीन छात्राओं के कपड़े उतरवाकर स्कूल परिसर में घुमाया गया। जब उन्होंने अपने घर जाकर ये बात बताई तो उनके परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया।
अंग्रेजी के टेस्ट में तीन छात्राओं के नंबर काफी कम आए थे। अध्यापिका ने पहले तीनों छात्राओं को कक्षा में बैंच पर खड़ा किया और फिर कपड़े उतरवाकर स्कूल परिसर में घुमाया। आपको बता दें कि इस स्कूल में लड़के-लड़कियां दोनों पढ़ते हैं। वहीं, स्कूल की प्रधानाचार्य अमिता राठौर ने कहा है कि ये आरोप गलत हैं। स्कूल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
स्थानीय चौकी प्रभारी सुरेश बलोंदी ने कहा है कि उन्हें तहरीर मिल गई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।